सुशील मोदी का तेजस्वी यादव पर पलटवार कहा, 30 से ज्यादा बेनामी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने कहा है कि 50 वर्षों तक राजनीति में सक्रिय रहने वाले कर्पूरी ठाकुर की जब मृत्यु हुई तो उनके पास एक पक्का मकान और कोई बैंक बैलेंस नहीं था। लेकिन कर्पूरी ठाकुर के नाम की दुहाई देने वाले ऐसे लोग भी हैं जिन्हें मौका मिला तो 28 वर्ष की उम्र में 30 से ज्यादा बेनामी संपत्ति के मालिक बन गए।  सुशील मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन की ओर से राजथानी पटना में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। 
 

समिट का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। हंगामे की वजह बने राज्य के  डिप्टी सीएम सुशील मोदी। सुशील मोदी अपने भाषण में कहा कि केंद्र की बीजेपी और राज्य सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वचनबद्ध है और मिलकर काम कर रही हैं। इसी का नतीजा है कि भ्रष्टाचार के मामले में राज्य के 4 पूर्व मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं। इतना सुनते ही राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।  दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया। राजद विधायकों का हंगामा इतना बढ़ गया कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की उन्हें चुप कराने की कोशिश नाकाम हो गई।  
आरजेडी विधायकों के द्वारा किए जा रहे हंगामे के बीच सुशाल मोदी बोलते रहे, लेकिन आरजेडी नेताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बीच भाषण में आरजेडी के विधायकों को शांत रहने को कहा। उन्होंने कहा, यह बिहार विधानसभा नहीं है जो आप लोग हंगामा कर रहे हैं। आप लोगों को यहां अतिथि के रूप में बुलाया गया है। आप अतिथि की तरह पेश आएं। हंगामे के बाद आरजेडी विधायकों ने सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया।


पटना के अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रमंडल पार्लियामेंटरी समिट के सम्मेलन में राजद के हंगामा करने पर उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में देश के चार-चार मुख्यमंत्रियों के जेल जाने से संबंधित उनके बयान पर राजद का भड़कना ‘चोर की दाढ़ी में तिनके’ की कहावत को चरितार्थ करता है।राजद को बताना चाहिए कि क्या उनके नेता आंदोलन और सत्याग्रह करके जेल गए हैं या चारा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार के आरोप में तीन-तीन कोर्ट से सजा मिलने के बाद जेल में बंद हैं? 

 


Create Account



Log In Your Account