मैट्रिक परीक्षा कड़ी जांच और सुरक्षा चौकसी के बीच शुरू, 17.70 लाख परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

 पटना: बिहार में कड़ी जांच एवं सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने से पहले पुलिसकर्मियों ने परीक्षार्थियों का  जूता और मोजा बाहर ही खुलवा दिया। 

 गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने  पहले ही निर्देश जारी किया था कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दिन जूता और मोजा पहन कर नहीं आना है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन जूता और मोजा की जगह चप्पल पहन कर आना होगा।


वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 का आयोजन बिहार के 1426 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में दिनांक 21 से 28 फरवरी, 2018 के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा 17.70 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर दो पालियों में 82.50 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।


Create Account



Log In Your Account