जैकलीन-तापसी का बोल्डु अंदाज, शानदार डांस मूव्स करते दिखे वरुण

रिपोर्ट: ramesh pandey

बॉलीवुड एक्टंर वरुण धवन इनदिनों अपनी आगामी फिल्म 'जुड़वा 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्मप के ट्रेलर और फिल्म. के गाने 'टन टना टन...' की जबरदस्तो सक्सेैस के बाद अब फिल्मा का तीसरा गाना 'ऊंची है बिल्डिंग 2.0' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में वरुण शानदार डांस मूव्सा करते नजर आ रहे हैं और जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नूे बोल्ड नेस का तड़का लगा रही हैं. वरुण दोनों एक्ट्रे सेस के साथ इश्क् लड़ाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में जुड़वा किरदार निभा रहे वरुण धवन के बेहतरीन डांस मूव्सक आपको भी थिरकने को मजबूर कर देंगे. इस गाने में मौज-मस्ती् और स्टा र्स की सिजलिंग कैमेस्ट्रीम नजर आ रही हैं. यह फिल्मत साल 1997 की सुपरहिट फिल्मल 'जुड़वा' की सीक्व्ल है. 'ऊंची है बिल्डिंग 2.0' का म्यूजिक संदीप शिरोडकर ने दिया है. गाने के ऑरिजनल कंपोजर अनु मलिक हैं, जिन्होंने इस गाने को नेहा कक्कड़ के साथ गाया है, जबकि लिरिक्स देव कोहली की हैं. बता दें कि 'जुड़वा' में सलमान खान, करिश्माा कपूर और रंभा ने मुख्य. भूमिका निभाई थी. वहीं इस फिल्म में करिश्मा. कपूर का किरदार जैकलीन नि भा रही हैं, वहीं तापसी रंभा का किरदार निभा रही हैं. 'जुड़वा' का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और सीक्वकल का निर्देशन भी उन्हों ने ही किया है.


Create Account



Log In Your Account