मोदी ने इस खास अंदाज में दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप शुरू होने से पहले शुभकामनाएं दी हैं। आमतौर पर मोदी एक संदेश के जरिए ट्विटर पर टीम या किसी खिलाड़ी को शुभकानाएं देते हैं लेकिन इस बार उन्होंने हर खिलाड़ी को अलग-अलग संदेश देकर शुभकामना दी हैं। मोदी ने अपने सबसे पहले संदेश में लिखा, \'विश्व कप 2015 शुरू होने जा रहा है, मेरी शुभकामनाएं टीम इंडिया के साथ हैं। खेलो दिल से, वर्ल्ड कप लाओ फिर से।\' इसके अलावा उन्होंने हर खिलाड़ी को अलग-अलग संदेश से इस प्रकार बधाई दीः - महेंद्र सिंह धौनीः मैं भारतीय कप्तान @एमएसधौनी को शुभकामनाएं देता हूं। दम लगाकर खेलो, अच्छे से अगुआइ करो और भारतीय टीम को गौरवान्वित करो। तुमको जानते हुए ये कह सकता है तुम ये करके दिखाओगे। - विराट कोहलीः मैं अपने शानदार उप-कप्तान विराट कोहली को इस अभियान के लिए शुभकामना देना चाहता हूं। पूरे देश को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। - शिखर धवनः शुभकामनाएं शिखर धवन। जब भी पिच पर जाओ भारत को शानदार शुरुआत दो। खूब रन बनाओ। हम सब हौसलाअफजाई के लिए तैयार हैं। - रोहित शर्माः वनडे में दो दोहरे शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी। रोहित की प्रतिभा के लाखों दीवाने हैं। एक बार हमें फिर गौरवान्वित करो। - अजिंक्य रहाणेः तुमको बहुत शुभकामनाएं मेरे दोस्त अजिंक्य रहाणे। टूर्नामेंट शानदार रहे। हर मौके का पूरा फायदा उठाना। - सुरेश रैनाः सुरेश रैना मैदान पर हमेशा चुस्त रहते हैं और बल्लेबाजी भी ताबड़तोड़ करते हैं। गेंदों को मैदान से बाहर पहुंचा देना, बाउंसर गेंदों को भी। - अंबाती रायुडूः शानदार टूर्नामेंट रहे तुम्हारे लिए अंबाती रायुडू। मुझे भरोसा है कि तुम रन बनाते रहोगे और टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाओगे। - रवींद्र जडेजाः सर जडेजा का भला कौन फैन नहीं है? हम सब तुम्हारे हरफनमौला प्रदर्शन से टीम को जीत की ओर देखना चाहते हैं। - रविचंद्रन अश्विनः मुझे पता है कि तुम्हारी फिरकी बल्लेबाजों को चौंका देगी और हमको जीत दिलाएगी। अच्छा खेलना अश्विन। मेरी शुभकामनाएं। - अक्षर पटेलः युवा अक्षर पटेल अपनी शानदार स्पिन और उछाल से किसी भी बल्लेबाज को चौंका सकते हैं। अपना सर्वश्रेष्ठ देना और बिना दबाव के खेलना। - भुवनेश्वर कुमारः बेस्ट ऑफ लक भुवी। हर मैच में अपनी स्विंग से जीत दिलाना। तुम्हारा सही समय पर विकेट लेने की प्रतिभा ही तय करेगी कि हम कितना जल्दी मैच जीतेंगे। - मोहित शर्माः हमारे युवा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर सकते हैं। वो टीम के लिए बड़ी ताकत हैं। बेस्ट ऑफ लक। - मोहम्मद शमीः मैं युवा और बेहद प्रतिभाशाली दोस्त मोहम्मद शमी को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अच्छा खेलो और विकेट हासिल करो। - स्टुअर्ट बिन्नीः स्टुअर्ट बिन्नी के हाल के फॉर्म ने मुझे प्रभावित किया है। हम उसे विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देते हैं। - उमेश यादवः शुभकामनाएं उमेश। अपनी शानदार रफ्तार और रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों को आउट करना।


Create Account



Log In Your Account