कल सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन, क्या होगा खास

रिपोर्ट: साभार

मुंबई : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर कल 42 साल के हो जायेंगे. हालांकि सचिन तेंदुलकर अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके प्रशंसकों की संख्या अभी भी बरकरार है. तेंदुलकर ने 16 महीने पहले ही खेल को अलविदा कहा था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला के आखिरी मैच के बाद वानखेडे स्टेडियम पर उनका जज्बाती विदाई समारोह अभी भी क्रिकेटप्रेमियों को याद है. तेंदुलकर ने भले ही मैदान पर के अपने सफर को विराम दे दिया लेकिन खेल को लेकर अपनी टिप्पणियों और जानकारी के जरिये वह आज भी सुर्खियों में हैं. उनकी आत्मकथा प्लेइंग इट माय वे पिछले साल नवंबर में आई और उसने बिक्री के कई रिकार्ड तोडे. वह फरवरी मार्च में हुए विश्व कप के ब्रांड दूत भी थे. इंडियन सुपर लीग फुटबाल की टीम केरला ब्लास्टर्स के सह मालिक तेंदुलकर अपना जन्मदिन कल यहां मनायेंगे. मुंबई इंडियंस को परसों सनराइजर्स हैदराबाद से वानखेडे स्टेडियम पर खेलना है.


Create Account



Log In Your Account