रोम मास्टर्स टेनिस: सानिया-हिंगिस खिताब से एक कदम दूर

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

रोम(इटली}। भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने अपनी स्विस जोड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ शनिवार को रोम मास्टर्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में जीत के साथ ही यह इंडो-स्विस जोड़ी टीम रैंकिंग में फिर से दुनिया की नंबर एक जोड़ी बन गई। मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने शीर्ष स्थान गंवा दिया था। शीर्ष वरीय सानिया-हिंगिस ने सेमीफाइनल में फ्रांस और स्लोवाकिया की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी कैरोलिन ग्रासिया और कातारिना स्रेबोत्निक को 6-2, 7-6 से पराजित किया। यह मुकाबला एक घंटा 27 मिनट तक चला। अब फाइनल में सानिया और ¨हगिस की टक्कर तीसरी वरीयता प्राप्त हंगरी की तिमेआ बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक की जोड़ी से होगी। सानिया और ¨हगिस का साथ खेलते हुए यह चौथा फाइनल होगा। इससे पहले सानिया-हिंगिस इंडियन वेल्स, मियामी और चा‌र्ल्सटन में खिताब जीत चुकी हैं। मार्च से एक-साथ खेल रही सानिया-हिंगिस का जीत प्रतिशत 90 प्रतिशत हो गया है। वावरिंका ने किया नडाल को बाहर सात बार के चैंपियन स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल रोम ओपन मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ही उलटफेर का शिकार हो गए। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी नडाल को स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने 7-6, 6-2 से पराजित किया। 2008 के बाद नडाल पहली बार इस टूर्नामेंट से इतनी जल्दी विदा हुए हैं। सेमीफाइनल में वावरिंका का सामना अपने ही देश के रोजर फेडरर से होगा। फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिच को हराया था। दुनिया के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक भी अंतिम चार में पहुंच गए हैं। जोकोविक जापान के केई निशीकोरी को 6-3, 3-6, 6-1 से मात देकर लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे। उनका सामाना स्पेन के डेविड फेरर से होगा। सातवीं वरीय फेरर ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-2,4-6, 6-3 से हराया। शारापोवा व सुआरेज भी अंतिम चार में : महिलाओं के वर्ग दो बार की चैंपियन मारिया शारापोवा, कार्ला सुआरेज नवारो, डारिया गाव्रिलोवा और सिमोन हालेप भी अंतिम चार में पहुंच गई। रूसी स्टार शारापोवा ने क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 6-3, 6-2 से, जबकि स्पेन की सुआरेज ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 6-2 से हराया। रूस की 21 वर्षीय डारिया अमेरिका की क्रिस्टिना मैकहेले को 6-2,6-3 से पराजित कर पहली बार डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचीं।


Create Account



Log In Your Account