हैदराबाद की पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया,

रिपोर्ट: जूही तिवारी

 शंखनाद : हाल ही में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और जिंदा जला कर मारने के मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर है।  रेप और हत्या के इस मामले से देश भर में लोग आक्रोशित थे। ऐसे में तेलंगाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन पर ले गई थी जहां उन्होंने भागने की कोशिश की तो पुलिस को एनकांउंटर करना पड़ा। हैदराबाद में मुठभेड़ स्थल पर लोगों ने पुलिस के साथ जश्न मनाया है। लोगों ने घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए हैं। हैदराबाद में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।  तेलंगाना पुलिस ने इन चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। बता दें, सभी चार आरोपियों को पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए चारों आरोपियों को वहां ले गई थी, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर में मार गिराया। दुष्कर्म और हत्या के सभी चार आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इस सजा से बेहद खुश हूं। वहीं महिला डॉक्टर और पीड़िता के पिता ने कहा है कि अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली है।साथ ही साथ आज पुरे देश में ख़ुशी  का माहौल देखने को  मिल रहा हैंI आज पूरी देश ने हैदराबाद के पुलिस को शैलुट किया, और फूल बरसाई. 

 

 


Create Account



Log In Your Account