पाकिस्तान की भाषा बोलनेवाले राहुल गांधी कभी भी वीर और देशभक्त सावरकर नही हो सकते

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के अंदर कई मुद्दों पर सता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई नोकझोंक के बाद अब सार्वजनिक रूप से भाजपा-कांग्रेस के बीच भिडंत जारी है| कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी 1000 जन्म भी अगर ले-ले तो वे वीर सावरकर की बराबरी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और नागरिकता कानून 2019 जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान की भाषा बोलनेवाले राहुल गांघी कभी भी वीर और देशभक्त सावरकर नहीं हो सकते.

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने 'मेक इन इंडिया' को 'रेप इन इंडिया' बताया था| अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि 'संसद में भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं भाषण के लिए माफी मांगू. मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा क्योकि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है इसलिए माफी नहीं मांगूंगा| गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था खुद नष्ट कर दी है इसलिए मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए|

राहुल गांधी के ब्यान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी देश के इतिहास को नहीं समझते  इसलिए वीर सावरकर जैसे एक महान देशभक्त पर वे टिप्पणी कर रहे हैं यह हल्की बात है. वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि उधार का नाम लेने से कोई गांधी नहीं होता.


Create Account



Log In Your Account