NRC पर दुष्प्रचार कर रही है सत्ता से बेदखल कांग्रेस और उसके अर्बन नक्सल साथी

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन और नागरिकता संशोधन अधिनियम पर जारी विरोध के बीच दिल्ली में आयोजित भाजपा की आभार रैली में प्रधानमंत्री ने NRC को पूरे भारत में लागू करने से इनकार किया| उन्होंने कहा कि साल 2014 से एनआरसी पर कोई चर्चा ही नहीं हुई है और सर्वोच्चयालय के कहने पर असम में इसे लागू करना पड़ा|

आभार रैली में मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके 'अर्बन नक्सली साथी' एनआरसी पर देश के मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर का डर दिखा रहे हैं| देश में तो डिटेंशन सेंटर ही नहीं हैं| वोट बैंक की राजनीति करनेवाली कांग्रेस सत्ता से बेदखल होने के बाद फूट डालो और राज करों की नीति वाला अपना पुराना हथियार निकाल लिया है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में बनाये गये एनआरसी पर भी झूठ चलाया जा रहा है| हमने तो NRC बनाया नहीं और न ही संसद और कैबिनेट में ही अभी आया है, बावजूद इसके सिर्फ हौआ खड़ा किया जा रहा है| पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा सत्ता पाने की छटपटाहट में कांग्रेस और शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे नक्सली उसके साथी ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा|

 


Create Account



Log In Your Account