अमित शाह का आरोप : CAA पर अफवाह फैला रही है कांग्रेस एंड कंपनी

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैलाकर देश की जनता को गुमराह कर रही है| राहुल गांधी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि इस एक्ट में कहीं भी अल्पसंख्यक समाज को नागरिकता छीनने का प्रावधान ही नहीं है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उन्होंने कहा कि अगर एक भी जगह किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है तो कांग्रेस के लोग उसे सार्वजनिक करें| इस एक्ट में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो अल्पसंख्यक भाई आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है|

अमित शाह ने कहा कि 1950 में नेहरू-लियाकत समझौते में यह तय हुआ कि दोनों देश अपने-अपने यहां के अल्पसंख्यकों का संरक्षण करेंगे। लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक शरणार्थियों को प्रताड़ित होना पड़ा| प्रधानमंत्री मोदी ने इन शरणार्थियों को नागरिकता देने की पहल की और नागरिकता संशोधन कानून बनाया| हमारी सरकार एक नई कार्य संस्कृति बनाई है। अब किसी भी योजना का कार्यारम्भ के बाद निर्धारित समय के अंदर उसका उद्घाटन भी हमारी सरकार करती है।  इस कार्य संस्कृति से हिमाचल आज विकास के पथ पर चल पड़ा है| 

हिमाचल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में उद्योगपतियों से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद 85 हजार करोड़ रुपये के एमओयू हुए जिसमे से 13 हजार करोड़ रुपये के निवेश को आज जमीन पर उतारने का काम हो रहा है|

 


Create Account



Log In Your Account