whatsapp पर आपकी चैट होंगी फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन से सुरक्षित, ऐसे करेगा काम

रिपोर्ट: मुकेश मिश्र

व्हात्सप्प यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए एक और खास फीचर लेकर आने वाला है। आपकी चैट कोई और ना देख पाए इसके लिए व्हात्सप्प जल्द ही फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर लेकर आने वाला है। इससे यूजर्स अपने व्हात्सप्प चैट को सुरक्षित रख पाएंगे। WeBetaInfo के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल Android Beta 2.19.3 वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, iOS के लिए फेस आईडी और टच आईडी पर काम करने के बाद (फीचर्स कुछ कारणों से अभी उपलब्ध नहीं है) व्हात्सप्प अब ऑथेंटिकेशन फीचर पर काम कर रहा है।फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर ऐप में ही एक नए सेक्शन में उपलब्ध होगा। फिंगरप्रिंट फीचर इनेबल करने के बाद आपका व्हात्सप्प पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा। यूजर्स को व्हात्सप्प खोलने के लिए ऑथेंटिकेट करना होगा। सिर्फ ऐप खोलने के लिए ही है बल्कि नोटिफिकेशन्स में आए मैसेजेज पढ़ने के लिए भी ऑथेंटिकेशन की जरुरत होगी। इस तरह पूरी ऐप और आपकी चैट सुरक्षित रहेगी।


Create Account



Log In Your Account