अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने खेली टी-20 की सबसे बड़ी पारी

रिपोर्ट: साभारः

टेस्ट सीरीज में हार के बाद 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में क्रिस गेल का बल्‍ला कुछ इस तरह से बोला कि मेजबान दक्षिण अफ्रीका असहाय नजर आया। गेल ने शुरुआती दोनों मैचों में धुंआधार अंदाज में रन बनाते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गेल की ‌ही आतिशी बल्‍लेबाजी का परिणाम था कि दूसरे टी-20 मैच में विंडीज टीम ने 231 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और टी-20 में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। शुरुआती 2 मैच जीतकर विंडीज ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी और सीरीज के अंतिम मैच में गेल समेत कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जिसका फायदा मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने उठा लिया और 69 रनों से जीत हासिल कर ली। डरबन में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 19 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि हार के बावजूद विंडीज टीम ने 2-1 से यह सीरीज अपने नाम कर ली। यह जीत उसे वर्ल्ड कप में नए उत्साह के साथ उतरने में मदद कर सकती है।


Create Account



Log In Your Account