अगले साल भारत में होगा टी20 विश्व कप

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने आज अपनी अहम बैठक के बाद 2019 तक के अपने सभी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों की घोषणा कर दी। इसमें भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि अगले साल (2016) में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा, इसकी पुष्टि आइसीसी ने कर दी है। गौरतलब है कि 2011 में भारतीय उपमहाद्वीप में विश्व कप 2011 हुआ था जबकि 1996 में भी ऐसा हो चुका था लेकिन टी20 विश्व कप मेजबानी की ताजा घोषणा के साथ ऐसा पहली बार होगा जब किसी भी प्रारूप में आइसीसी विश्व कप का भारत अकेले आयोजन करेगा। ये टूर्नामेंट 11 मार्च से 3 अप्रैल 2016 तक खेला जाएगा। इनके अलावा जिन टूर्नामेंटों की आइसीसी ने घोषणा की, वो इस प्रकार हैं- आइसीसी विश्व टी20 क्वॉलीफायर 2015- आयरलैंड/स्कॉटलैंड (6-25 जुलाई 2015) आइसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2016- बांग्लादेश (22 जनवरी-14 फरवरी 2016) आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017- इंग्लैंड (1-19 जून 2017) आइसीसी महिला विश्व कप 2017- इंग्लैंड (4-27 अगस्त 2017) आइसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018- न्यूजीलैंड (12 जनवरी-4 फरवरी 2018) आइसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वॉलीफायर 2018- बांग्लादेश (1मार्च-4 अप्रैल 2018) आइसीसी महिला टी20 विश्व कप 2018- वेस्टइंडीज (2-25 नवंबर 2018) आइसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019- इंग्लैंड (30 मई-15 जुलाई 2019)


Create Account



Log In Your Account