UP रोडवेज में अब एंड्रॉयड टिकट मशीन से बस टिकट बनाने की सुविधा होगी उपलब्ध

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

डिजिटल इण्डिया का निरंतर विस्तार हो रहा है| देश के सभी प्रदेश डिजिटल इण्डिया की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे है जिसकी बानगी अब उत्तरप्रदेश रोडवेज बसों में भी देखने को मिलेगी| गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया के मिशन को विस्तार देकर इसे साकार करने की दिशा में अब यूपी की योगी सरकार ने अहम निर्णय लिया है| उत्तर प्रदेश के रोडवेज बसों में सफर करनेवाले मुसाफिरों को योगी सरकार ने पेटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान करने की सुविधा उपलब्‍ध कराएगी| अब तक यूपी रोडवेज की बसों में सिर्फ कैश में ही किराया भुगतान की सुविधा है|

2300 एंड्रॉयड टिकट मशीन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के रोडवेज बसों में अब एंड्रॉयड टिकट मशीन से बस का टिकट बनेगा जिसका ट्रायल लखनऊ के तीन डिपो में शुरू किया जा चूका है| शुरूआती दौर में वातानुकूलित बसों में यह सुविधा उपलब्ध होगी| एंड्रॉयड मशीन से टिकट बनाते वक्त यात्री की फ़ोटो खींचने के साथ ही बसों का लोकेशन भी पता चलेगा|


Create Account



Log In Your Account