टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता बनना चाहते हैं पेड किशोर: राजीव रंजन

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : प्रशांत किशोर का नया नामकरण पेड किशोर करते हुए भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ पैसे लेकर नारा लिखते-लिखते पेड किशोर जी इतने आत्ममुग्ध हो गये हैं कि इन्होने खुद को बहुत बड़ा नेता मान लिया है. दरअसल पीके एक गेम प्लान के तहत अपने कद्दावर नेताओं को चुनौती दे रहे हैं. इनकी मंशा टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेता बनने की है, इसीलिए यह सीएए पर बेफिजूल बयान देकर खुद को सुर्ख़ियों में बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.

राजीव रंजन ने कहा कि राजद-कांग्रेस और तथाकथित महागठबंधन की दयनीय स्थिति को देखते हुए यह खुद को उनके विकल्प के तौर पर पेश करने की ज़ोर आजमाइश कर रहे हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि पर्दे के पीछे से इनकी किसी से कोई गुप्त डील भी हो चुकी है. यही कारण है अपने वरीय नेताओं द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद यह अपनी उट-पटांग बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. अगर आने वाले कुछ दिनों में अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दें तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

गौरतलब हो कि इसकी तैयारी यह पिछले दो तीन सालों से लगातार सोशल मीडिया पर लगातार कर रहे हैं. बहरहाल पेड किशोर जी यह जान लें कि अलग-अलग पार्टियों में घूम कर उन्होंने अपनी साख तो पहले ही गिरा ली थी और अब जिस थाली में खा रहे हैं उसी में छेद करने से उनकी बची-खुची इज्जत भी नीलाम हो चुकी है. वह यह जान लें कि बिहार की जिस जनता को वह मुर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वह अच्छे-अच्छे सूरमाओं के छक्के छुड़ा चुकी है. इसके अलावा यहाँ के अधिकांश लोग पहले से ही नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में थे और अब भाजपा द्वारा चलाये गये जनजागरण अभियान के बाद उनका रहा-शहा सुबहा भी दूर हो चुका है. उनकी भावनाओं की खिलाफत करके खुद को नेता के तौर पर स्थापित करने का जो प्रयास वह कर रहे हैं, उसका खामियाजा उन्हें अवश्य भुगतना होगा.”  


Create Account



Log In Your Account