सुपर ओवर में रोहित शर्मा के छक्के से जीता भारत, सीरीज में अजेय बढ़त

रिपोर्ट: जूही तिवारी

 शंख्नाद: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बनाए। मैच इसके बाद सुपर ओवर तक खिंचा, जहां न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए और भारत ने 20 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड में टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम की है।

सुपर ओवर में न्‍यूजीलैंड के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने पहली गेंद - रोहित शर्मा ने दो रन बनाये. दूसरी गेंद - रोहित ने एक रन लेकर राहुल को स्‍ट्राइक दिया. तीसरी गेंद - साउथी की गेंद को चौका जड़ दिया, चौथी गेंद - एक रन लेकर रोहित शर्मा को स्‍ट्राइक दिया. पांचवीं गेंद - रोहित शर्मा ने छक्‍का जमाया. छठी गेंद - रोहित शर्मा ने छक्‍का जड़ा और मैच जीत लिया.


Create Account



Log In Your Account