मोदी सरकार 2.0 का दूसरा आम बजट संसद में पेश, टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का दूसरा आम बजट वित्त वर्ष 2020-21 के लिए संसद में पेश करते हुए अपने बजट भाषण में सभी सेक्टर्स के लिए कई बड़ी घोषणाएं की| दूसरे आम बजट में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करते हुए मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी| अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि अब नये टैक्स स्लैब के अनुसार 5 से 7.5 लाख रुपये की कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा|
7.5 से 10 लाख रुपये की कमाई तक 15 फीसदी टैक्स देना होगा|
10 से 12.5 लाख रुपये की कमाई तक 20 फीसदी टैक्स देना होगा|
12.5-15 लाख रुपये तक की कमाई तक 25 फीसदी टैक्स देना होगा|

वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स का जिक्र करते हुए कहा कि 5 लाख तक की आय अब टैक्समुक्त होगा| वहीं 5 लाख से 7.5 तक की आय वालों को अभी तक 20 प्रतिशत टैक्स देना होता था जिसे घटाकर 10 प्रतिशत किया गया है| इसके अलावा 7.5 लाख से 10 लाख तक की आय वालों को 20 प्रतिशत की बजाय 15 प्रतिशत टैक्स देना होगा| वहीं अब 10 से 12.5 लाख रूपये आय वालों का टैक्स  30 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है| 12.5 लाख से 15 लाख की आय पर 25 प्रतिशत जबकि 15 लाख से ज्यादा सालाना आय वालों को 30 प्रतिशत टैक्स देना ही होगा| ऐसे टैक्स पेयर्स को नए टैक्स स्लैब में कोई छूट नहीं दी गई है|

वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार LIC में अपने हिस्से को बेचेगी| इस संबंध में 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया गया है| वित्त मंत्री ने कहा कि 2020-21 के लिए जीडीपी का अनुमान 10 फीसदी का है| इस वित्तीय वर्ष में खर्च का अनुमान 26 लाख करोड़ रुपये का है| उन्होंने ऐलान किया कि ऐतिहासिक धरोहर के लिए 3000 करोड़ का पैकेज दिया जाएगा| बड़े शहरों में स्वच्छ हवा के लिए 4400 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है| एक अच्छे देश को चलाने के लिए जिन बिंदुओं का जिक्र जरूरी है, मोदी सरकार ने उन सभी को पूरा किया है|

वित्तमंत्री ने कहा कि इनकम टैक्‍स का नया स्‍लैब वैकल्पिक होगा| नए टैक्‍स का लाभ लेने के लिए पुराने टैक्‍स में छूट को छोड़ना होगा| इसका फायदा तभी मिलेगा जब आप अपनी मिलने वाली छूट को छोड़ देंगे| वित्‍त मंत्री ने कहा कि 15 लाख तक कमाने वाले अभी छूट का लाभ नहीं उठा रहे हैं, उन्‍हें अब सालाना 78 हजार की बचत होगी|

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है. पीएम मोदी की अगुवाई में हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त रही है| एक लाख ग्राम पंचायत को इस साल ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा| भारतनेट योजना के तहत 6000 करोड़ रुपये का ऐलान| बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं को काफी समर्थन मिला, इस योजना के जरिए बाल अनुपात में बढ़ा अंतर देखने को मिला है| 10 करोड़ परिवारों के न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी| 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया गया|
 

 

 


Create Account



Log In Your Account