राहुल गाँधी से मुलाक़ात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, झारखंड में JMM के नेतृत्व में लड़ा जायेगा विस और लोस का चुनाव,

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

रांची :  झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि (झारखंड में) आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव JMM के नेतृत्व में लड़े जाएंगे| इस सन्दर्भ में राहुल गाँधी से विस्तृत तौर पर चर्चा हुई है| 

गौरतलब है कि कि दो दिन पहले हेमंत सोरेन के तीसरे मोर्चे पर जाने की अटकलें लगायी जा रही थी| ऐसे में राज्यसभा में तीन मई को कांग्रेस के प्रदीप बलमुचु और झामुमो के संजीव कुमार का कार्यकाल पूरा हो रहा है| दो सीटों के लिए होने वाला यह चुनाव विपक्षी एकता के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है, क्योंकि दोनों ही सीटों से विपक्ष का लिटमस टेस्ट है| 

चुनाव परिणामों के वक्त इटली चले जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी| सियासी गलियारों में भी  यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या सोनिया की तरह राहुल गांधी यूपीए गठबंधन को संभाल सकते हैं ? सोनिया गांधी के साथ तमाम विपक्षी नेताओं के अच्छे समीकरण थे| रविवार को इटली से वापस लौटने के बाद राहुल गांधी मलेशिया जायेंगे जहां वे प्रवासी नागरिकों को संबोधित करेंगे| राहुल के इस विदेश दौरे से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो सकती है|


Create Account



Log In Your Account