सर्वोच्च न्यायालय ने कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि 28 मार्च तक बढ़ायी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि 28 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है|  न्यायालय ने इसके साथ ही धन शोधन रोकथाम कानून की धारा19 की व्याख्या को लेकर विभिन्न उच्च न्यायालय की परस्पर विरोधी व्याख्या को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित मामला अपने यहां मंगा लिया है| यह धारा धन शोधन के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रवर्तन निदेशालय के अधिकार से संबंधित है| प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि इस मामले पर 26 मार्च को सुनवाई की जायेगी और शीर्ष अदालत धारा 19 की व्याख्या के बारे में अपनी सुविचारित व्यवस्था देगी| गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया प्रकरण में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं|


Create Account



Log In Your Account