भाजपा बनी ‘सुपर चुनाव आयोग, चुनाव आयोग की साख दांव पर: रणदीप सुरजेवाला

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने कनार्टक विधानसभा की चुनाव तारीख की घोषणा करने से पहले ही भाजपा की आईटी शाखा के प्रमुख के इस बारे में ट्वीट कर देने पर  आपत्ति जतायी है| कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग की साख दांव पर है क्योंकि भाजपा अब ‘सुपर चुनाव आयोग' बन चुकी है| सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि क्या सत्तारूढ़ दल एवं उसके प्रमुख अमित शाह पर कोई कार्रवाई होगी?  ट्वीट कर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि , ‘भाजपा सुपर चुनाव आयोग बन गयी है क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग से पहले ही चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी|' उन्होंने कहा, ‘क्या अब चुनाव आयोग भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को नोटिस जारी करेगी और भाजपा के आईटी प्रमुख के खिलाफ गोपनीय सूचना लीक कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाायेगी|' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘क्या संवैधानिक संस्थाओं का डाटा भी भाजपा चुरा रही है|' मालवीय का ट्वीट उस समय आया जब मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत कर्नाटक विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर रहे थे| मालवीय ने कहा कि उन्होंने तारीखों की घोषणा नहीं की, बल्कि एक समाचार चैनल का हवाला दिया था|

  कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल  चुनाव आयोग से मिलकर जब इसकी शिकायत की तब चुनाव आयुक्त ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी जाँच करने का आवश्वासन दिया| चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी| कांग्रेस प्रतिनिधमंडल के बाद भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अमित मालवीय के बचाव में पक्ष रखने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुुंच गया| प्रतिनिधिमंडल में शामिल केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग को बताया कि अमित मालवीय ने एक टीवी चैनल पर खबर देखने के बाद ही ट्वीट किया| 


Create Account



Log In Your Account