खंड-खंड हो गया स्वार्थ का महागठबंधन, जनता इन्हें सिखाएगी सबक : ललन यादव

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि गाठ का शिकार हो गया है महागठबंधन| उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन नहीं बल्कि स्वार्थ बंधन है जिसमे शामिल तमाम घटक दल के नेता मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा पाले हुए लार टपका रहे हैं| श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी नेता खुद को गरीब-गुरबों का मसीहा बताकर अपनी सियासत चमकाते रहे हैं| जबकि हकीकत यह है कि सबसे ज्यादा इन्ही नेताओं ने अपनी तिजोरी भरकर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है| उन्होंने कहा कि स्वार्थ रूपी यह महागठबंधन बिखराव के कगार पर है और इसमें शामिल नेताओं को जनता उनकी औकात बताने के लिए तैयार बैठी है|  

 गौरतलब है कि बिहार में लोकसभा की एक सीट और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होनेवाले है और इस उपचुनाव में महागठबंधन के तमाम घटक दल एकला चलो की नीति अख्तियार किये हुए हैं| राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी उपचुनाव में अकेले लड़ने का निर्णय लिया है| मिशन 2020 से पहले होनेवाले इस सेमीफाइनल (उपचुनाव) में ही महागठबंधन खंड-खंड होकर पूरी तरह बिखराव की तरफ उन्मुख है|

ललन यादव ने कहा कि स्वार्थ की बुनियाद पर बना महागठबंधन को बिखरना ही था जो ट्वेंटी-ट्वेंटी में होनेवाले चुनाव के सेमीफाइनल में ही तार-तार हो गया| बिहार के आवाम और इस प्रदेश की बेहतरी के लिए महागठबंधन का बिखराव आवश्यक था| श्री यादव ने कहा कि चुनाव से पहले ही महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता अपनी हार स्वीकार कर उपचुनाव में अकेले-अकेले भाग्य आजमाने में जुटे हैं| उन्होंने कहा कि असली देशी पार्टी से लगातार लोगों का जुड़ाव हो रहा है और 2020 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी| 

 


Create Account



Log In Your Account