फिल्म पीकू के ट्रेलर ने जगाया लोगों के इमोशन को

रिपोर्ट: साभार

फिल्म पीकू का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म में अमिताभ और दीपिका के बीच पिता-बेटी की केमिस्ट्री जबरदस्त चर्चा में है। साथ ही ट्रेलर में दीपिका का डिफरेंट लुक और इरफान के साथ की लव केमिस्ट्र भी लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका एक आर्टीटेक्चर की भूमिका में नजर आएंगी। दीपिका फिल्म में नए जमाने की एक इंडीपेंडेंट वुमन के तौर पर नजर आएंगी। ट्रेलर में बंगाली पृष्ठभूमि को भी बेहद रोचक तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में दीपिका का एक डॉयलॉग इसकी पुष्टि भी करती है जिसमें दीपिका कहती हैं कि \'अगर किसी को मुझसे शादी करनी है तो मेरे 90 साल के बच्चे को एडाप्ट करना होगा!\'


Create Account



Log In Your Account