भारत की जवाबी कार्रवाई से लुढ़का मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी में निचले स्तर से रिकवरी

रिपोर्ट: सभार

 पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई किए जाने की खबर से बाजार धाराशायी हो गया। हालांकि दोपहर बाद बाजार ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखाई।

मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स खुलते के साथ ही करीब 400 अंकों से अधिक तक लुढ़क गया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100 अंकों से अधिक टूटते हुए 10,780 के नीचे जा पहुंचा।

हालांकि दोपहर तक बाजार में रिकवरी हुई है। सेंसेक्स ने करीब 250 अंकों से अधिक की रिकवरी दिखाई है, वहीं निफ्टी 10,800 के पार पहुंचने में सफल रहा है।

बाजार में आई गिरावट का असर भारतीय रुपये पर भी देखने को मिला है। मंगलवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले 71.34 के स्तर पर चला गया। 

भारत की संभावित कार्रवाई का असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी नजर आया। सोमवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई-100 इंडेक्स करीब 400 से अधिक अंक टूटकर 39,606.79 पर बंद हुआ था।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायु सेना के सूत्रों के हवाले से बताया है कि 26 फरवरी को सुबह साढ़े तीन बजे हमला किया। भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 ने नियंत्रण रेखा के पार गुलाम कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया।

वायुसेना के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में करीब 1000 किलो बम गिराए। वहीं, पाकिस्तान ने भी भारतीय वायुसेना पर एयर स्पेस के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस कार्रवाई में सैंकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 341 अंकों की तेजी के साथ 36,213 पर और निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 10,880 पर कारोबार कर बंद हुआ था।


Create Account



Log In Your Account