5जी स्पेक्ट्रम सस्ती कीमत पर सुलभ कराए सरकार: मित्तल

रिपोर्ट: सभार

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि सरकार को देश में जल्द से जल्द 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटरों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इन सेवाओं के लिए आवश्यक स्पेक्ट्रम की नीलामी में हो रही देरी पर मित्तल ने कहा कि सेवाएं जल्द शुरु करने के लिए सरकार को स्पेक्ट्रम की कीमत कम रखनी होंगी। टेलीकॉम उद्योग 5जी के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है और सरकार को इसमें मदद करनी चाहिए।

यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पत्रकारों के साथ बातचीत में मित्तल ने कहा कि टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने 5जी स्पेक्ट्रम की जो कीमत सुझाई है वह अत्यधिक है। 5जी सेवाओं के लिए प्रत्येक ऑपरेटर के पास 100 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम होना आवश्यक है। मित्तल ने कहा, ‘मेरा सुझाव है कि सरकार को देश में 5जी टेक्नोलॉजी के प्रवेश को बढ़ावा देना चाहिए। ज्यादा देर न हो जाए इसलिए कीमत को कम रखना बेहतर होगा।’

मित्तल ने कहा कि देश भर में मौजूद एयरटेल का ढांचा 5जी के लिए तैयार है। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि एक तरफ डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की बात हो और दूसरी तरफ टेलीकॉम इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा शुल्क का सामना करना पड़े। वैसे भी सरकार ने नई टेलीकॉम पॉलिसी में उद्योग के लिए शुल्क की दरों में कमी का वादा किया गया है।

मित्तल ने कहा कि अभी तक की तैयारियों के लिहाज से कहा जा सकता है कि भारत में 5जी सेवाएं दुनिया के अन्य देशों के समान 2020 में किसी वक्त शुरू हो सकती हैं। सरकार को इस बात की कोशिश करनी होगी कि अन्य देशों के साथ भारत में भी 5जी सेवाएं शुरू हो सकें। 


Create Account



Log In Your Account