चुनावी घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त आई उछाल

रिपोर्ट: साभार

लोकसभा चुनाव (2019) की तारीखों के ऐलान के बाद पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त बढ़ोतरी दर्ज की गई. विश्लेषकों का मानना है कि पुराने आंकड़ों से पता चलता है कि सत्ता में मौजूदा सरकार की जीत की संभावनाएं ज्यादा होने पर बाजार में चुनाव पूर्व तेजी का दौर आता है। पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालातों की वजह से भाजपा सरकार को चुनाव में फायदा हो सकता है।

सोमवार को सेंसेक्स 383 अंक की लंबी छलांग के साथ 37,000 अंक के स्तर को पार कर गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 382.67 अंक या 1.04 प्रतिशत के लाभ से 37,000 अंक के स्तर के पार 37,054.10 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स की बीते छह महीने में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है| इससे पहले सेंसेक्स का 19 सितंबर, 2018 के बाद सबसे ऊंचा बंद स्तर है|

वहीं निफ्टी की बात करें तो 132.65 अंक यानि 1.20 फीसदी के लाभ के साथ 11,168.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 11,172.40 अंक का उच्चस्तर भी छुआ जो इसका पिछले साल के 26 सितंबर के बाद का उच्चस्तर है| बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही.बीएसई का मिडकैप सूचकांक 290.45 अंकों की तेजी के साथ 15,094.66 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 233.61 अंकों की तेजी के साथ 14,762.67 पर बंद हुआ| भारती एयरटेल का शेयर बीएसई पर 8.08% बढ़त के साथ 333.70 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर 8.42% तेजी के साथ 334.70 रुपए पर कारोबार खत्म किया। सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयर फायदे में रहे।

एनएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम और बीपीसीएल के शेयर 5% से ज्यादा चढ़े। एनएसई के 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। मेटल इंडेक्स 2.78% बढ़त के साथ बंद हुआ। अगर रुपये की बात करें तो यह शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की मजबूती के साथ 69.99 पर रहा. इसकी अहम वजह विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ना और डॉलर का कमजोर पड़ना है| 

 


Create Account



Log In Your Account