2015 में रणबीर कपूर की 3 फिल्में होंगी रिलीज

रिपोर्ट: साभारः

रणबीर कपूर की अंतिम फिल्म 'बेशरम' थी जो 2013 में अक्टूबर में आई थी और इसके बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन इस बार वह सिल्वर स्क्रीन पर तीन-तीन फिल्मों के साथ राज करने वाले हैं। ​​'रॉय' जैकलीन फर्नांडीज़ और अर्जुन कपूर की फिल्म में रणबीर कपूर एक खास किरदार में नजर आएँगे। जो फरवरी में रिलीज होनी है। इसके अलावा उनकी दो और फिल्मों में 'बॉम्बे वेलवेट' और 'जग्गा जासूस' जैसी फ़िल्में हैं। जहाँ 'बॉम्बे वेलवेट' में वह अनुष्का शर्मा के साथ होंगे वहीँ 'जग्गा जासूस' में वह अपनी लेडी लव कैटरीना कैफ के साथ होंगे। ​हालाँकि उनकी इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज को लेकर असमंजस की स्थिति रही हैं और इनकी तारीखें अदलती-बदलती रही हैं। इसलिए फिलहाल 'जग्गा जासूस' की रिलीज तारीख 28 अगस्त, 2015​, और 'बॉम्बे वेलवेट' की ​तारीख मई 2015 तय की गई है।


Create Account



Log In Your Account