पीएम पैकेज का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब है, महात्मा गांधी सेतु का पुनर्जन्म - उपमुख्यमंत्री

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

आजादी के 58 साल में गंगा पर केवल 4 पुल, जबकि एनडीए के कार्यकाल में 2 पुल चालू, 12 पर काम जारी

पटना : महात्मा गांधी सेतु के अप-स्ट्रीम लेन के वर्चुअल लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो लोग पीएम पैकेज, डब्बल इंजन की सरकार का मजाक उड़ाते थे उनको पीएम पैकेज के 1742 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी सेतु का पुनर्जन्म करारा जवाब है। पीएम द्वारा घोषित 1.25 लाख करोड़ के पैकेज के 53 हजार करोड़ से ही आज सड़क व पुल की अनेक परियोजनाएं विभिन्न चरणों में कार्यान्वित हो रही हैं।

श्री मोदी ने कहा कि आजादी के 58 साल में गंगा पर केवल 4 पुल थे। 15 साल वालों के राज में केवल एक भागलपुर में बिक्रमशिला पुल बना, जबकि एनडीए के कार्यकाल में आरा-छपरा, सोनपुर-दीधा पुल चालू हो चुके हैं व अन्य 12 पुल बनाए जा रहे हैं। कोसी पर 4 पुल चालू हो चुके हंै, दो पुल निर्माणाधीन है। इसी प्रकार गंड़क पर 3 पुल चालू हो चुकें हैं जबकि बंगराघाट पुल उद्घाटन के लिए तैयार है। सोन पर दो पुल बन चुके हैं तथा 1862 में ब्रिटिश काल में बने कोइलवर पुल के समानान्तर 158 साल बाद एक लेन बन कर तैयार है, जिसका जल्द ही उद्घाटन होगा। बिहार में अब बिजली, सड़क, पानी यानी बीएसपी कोई मुद्दा नहीं है। गांव-गांव सड़कें बन रही है, घर-घर बिजली पहुंच चुकी है तथा पाइप द्वारा हर घर में पानी पहुंचाने का काम अंतिम चरण में है।    
 


Create Account



Log In Your Account