नमो-नीतीश के विकास से प्रभावित जनता, वंशवाद को किया ख़ारिज: राजीव रंजन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : लोकसभा चुनावों में भाजपा को जनता के मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ वर्तमान लोकसभा चुनाव में अभी तक छः चरणों में हुए जनता ने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में भरपूर उत्साह दिखाया है. उन्होंने कहा कि अपार जनसमर्थन से अकेले भाजपा ही 300 सीटें प्राप्त करने वाली है और एनडीए 350 सीटों के आंकड़े को पार सकती है.

भाजपा नेता की माने तो बिहार ही नही पूरे देश में लोग कांग्रेस और महामिलावटी दलों के वंशवाद से ऊब चुके हैं और  नमो-नीतीश के राज में हुए विकास की गति को जनता ने भलीभांति देख लिया है. राजीव रंजन ने कहा कि लोग अब समझ गए हैं कि केंद्र और बिहार की एनडीए सरकारों के लिए जहां ‘सबका साथ सबका विकास’ महत्वपूर्ण है, वहीं महामिलावटी दल ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’ से आगे देख ही नही सकते. यह एनडीए सरकारों के साफ़ नियत सही विकास के संकल्प का ही परिणाम है कि आजादी के बाद इतिहास में पहली बार सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिल पाया है. महामिलावटी दलों के लाख रोड़े अटकाने के बावजूद ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल पाया है. आज बिहार के गांव-गांव में लड़कियां साईकिल से स्कूल जाती दिख रहीं हैं वहीँ छात्राओं की स्कूलों में उपस्थिति तकरीबन 100% तक पंहुच चुकी है. पहली बार मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से आजादी मिल पायी है. आज देश स्वच्छता और बिजली सुविधा के मामले में 100% का आंकड़ा छूने से चंद कदम ही दूर है.

राजीव रंजन ने कहा कि आज जब लोगों को सड़क, बिजली, पानी, रसोई गैस जैसी सुविधाएं आसानी से मिलती दिखती हैं, तब उन्हें एनडीए सरकार और पूर्ववर्ती सरकार के बीच का अंतर स्पष्ट दिखाई देता है. लोगों को आयुष्मान भारत और जीवन सुरक्षा के लिए चलायी जा रही योजनाओं से मदद मिलती है तो उन्हें एक सुरक्षा का एहसास होता है. आज जब गांव-गांव में युवाओं को इन्टरनेट की सुविधा दुनिया की सबसे कम दरों पर उपलब्ध है, जिससे उन्हें शिक्षा और रोजगार जैसे कामों में आसानी हो रही है. उन्हें भी परिवर्तन महसूस हो रहा है. लोगों ने देखा कि कैसे पांच सालों में सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का दाग नही लगा दूसरी तरफ दुनिया में भारत की बढ़ी प्रतिष्ठा भी लोगों के सामने है. यही वजह है जनता अब और विकास चाह रही है| जनता के इसी विश्वास और स्नेह की बदौलत मोदी जी का दुबारा प्रधानमन्त्री बनना तय है.” 


Create Account



Log In Your Account