पटना साहिब से NDA प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में BJP नेताओं ने किया रोड शो

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में हर हर मोदी घर घर मोदी 'का जयकारा लगाते हुए रोड शो में शामिल भाजपा नेताओं ने नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की अपील की| उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में हुए इस रोड शो में रविशंकर प्रसाद के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्य सभा सदस्य डॉ0 सी. पी. ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री पी.के चौधरी, बांकीपर विस् क्षेत्र के विधायक नितिन नवीन, भाजपा महानगर के अध्यक्ष सीताराम पांडेय सम्मिलित थें|

एस.के. पूरी चिल्ड्रन पार्क से शुरू हुआ यह रोड शो बोरिंग रोड चौराहा, राजापुर, गोलघर चौराहा, कोतवाली, डाकबंगला चौराहा, भट्टाचार्य मोड़, सीडीए बिल्डिंग, चिरैयाटांड़ पुल, चांदमारी रोड चौराहा, करबिगहिया बस स्टैंड बाईपास रोड, दशरथा मोड़, जयप्रकाश नगर, दोपुलवा, कन्नू लाल रोड, गोरिया मठ होते हुए मंडल कार्यालय के पास समाप्त हुआ।

वही भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने दनियावां प्रखंड के फरीदपुर व अन्य गाँवों में घर घर घूम कर आम जनता से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पक्ष में वोट डालने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बताते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा “ विगत दो-तीन दिनों से पटना साहिब के अलग-अलग इलाकों में घुमने के बाद अब यह आईने की तरह साफ़ है कि पटना में विपक्ष के सारे तंत्र पूरी तरह से फेल हो गए हैं. लोगों में भाजपा के प्रति एक अजब तरह का उत्साह और उल्लास का माहौल है. लोगों से मिलकर ऐसा लग रहा है कि अब गांव-गांव और गली गली में चौकीदार है.

भाजपा नेता ने कहा कि पूरा का पूरा माहौल मोदीमय है. लोग इस बार चुप-चाप नही बल्कि खुलेआम भाजपा के पक्ष में वोट डालने की बात कर रहे हैं. कमोबेश हर आदमी मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है. वहीँ विपक्ष के बारे में पूछने पर लोग व्यंग करते हुए उन्हें पटना के हिसाब से काफी बड़ा आदमी बता रहे हैं, जो चुनावों के अलावा सिर्फ टीवी पर ही दिखाई देते हैं. लोगों के मुताबिक मोदी जी एक ऐसे नेता है जो कहते हैं, वही करते हैं. पिछले 5 सालों में सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई क्रांतिकारी काम करने की बात स्वीकारते हुए लोगों ने मोदी राज में बिजली, पानी, सड़क और गैस कनेक्शन सुविधा मिलने की बात कही. लोगों के मुताबिक इतना विकास देखने के बाद वह किसी और प्रत्याशी को वोट देना तो दूर, उसके बारे में सोच भी नही सकते.”

श्री रंजन ने कहा “ जनता के रुझानो से साफ़ है कि आगामी 23 मई को पटना साहिब में हर हाल में कमल ही खिलेगा. यह आम जनता के मोदी सरकार के समर्पण का ही परिणाम है कि आज जनता खुद सरकार की ब्रांड अम्बैस्डर बन चुकी है. यही कारण है कि आज जनता खुद आगे बढ़कर सरकार का प्रचार कर रही है.”

 


Create Account



Log In Your Account