करारी हार के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने दिया इस्तीफ़ा

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में नेताओं के इस्तीफा देने का दौर जारी है. इस कड़ी में लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. राहुल गांधी को भेजे गये अपने इस्तीफ़ा पत्र में शक्ति सिंह गोहिल ने अपने बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने और वर्तमान परिस्थिति की जिम्मेवारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की बात कही है. गौरतलब है कि महागठबंधन में कांग्रेस के हिस्से बिहार की 40 सीटों में से नौ सीटों आई थी, जिस पर कांग्रेस ने अपने पर उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी एक सीट ही जीत पाई है. वहीं पूरे देश में कांग्रेस 542 में से 52 सीटें ही जीत पाई. 

गोहिल को जनवरी 2018 में बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बिहार में आरजेडी और अन्य दलों के साथ गठबंधन में नौ सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन वह सिर्फ किशनगंज लोकसभा सीट ही जीत पायी. उल्लेखनीय है कि पिछले साल शक्ति सिंह गोहिल को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. इस लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के महागठबंधन के तहत कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरी थी.

 


Create Account



Log In Your Account