तेज प्रताप ने कहा- नहीं चाहिए नीतीश जैसी धोखेबाज दुल्हनिया

रिपोर्ट: इन्द्र मोहन पाण्डेय

पटना : बिहार सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी शादी को लेकर तरह-तरह का बयान देने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. सबसे पहले उन्हें उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ऑफर किया कि वह उनकी शादी करा देंगे. उसके बाद तेज प्रताप ने शर्त के साथ कहा कि शादी को तैयार हैं. अब एक बार फिर अपनी शादी और दुल्हन को लेकर तेज प्रताप ने बयान दिया है. सुशील मोदी के साथ तेज प्रताप की बातचीत में शुरू हुआ शादी का प्रसंग आज भी जारी है. अब तेज प्रताप ने कहा है कि शादी करना उन्हें मंजूर है लेकिन नीतीश कुमार जैसी धोखेबाज दुल्हनिया उन्हें नहीं चाहिए.

तेज प्रताप यादव ने मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शादी करने के लिए वह तैयार हैं, लेकिन उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसी धोखेबाज दुल्हनिया नहीं चाहिए.  तेज प्रताप के इस बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल शुरू होने की आशंका जतायी जा रही है. राजद समर्थकों द्वारा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा दुल्हन खोजने की बात बतायी गयी, तो तेज प्रताप यादव मस्ती के मूड में आ गये. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुशील चाचा यदि उनके लिए नीतीश चाचा जैसी धोखेबाज दुल्हनिया खोजेंगे तब वह थोड़े ही न उनसे ब्याह करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने सुशील मोदी चाचा की सारी शर्तें मानी है, लेकिन एक शर्त उनकी भी है कि उन्हें नीतीश चाचा जैसी दुल्हनिया नहीं चाहिए.


पूर्व की तरह सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटूराम और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सलटूराम की उपाधि से नवाजा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के साथ किये गये वादे से पलट गये और जब राज्य में राजनीतिक संकट उत्पन्न हुआ तो सुशील कुमार मोदी मामले को सलटाने में लगे थे. गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे तेज प्रताप यादव ने मोदी को अपने पिता जैसा बताते हुए विवाह के लिए लड़की खोजने के लिए कहा था और सुशील कुमार मोदी ने शादी के लिए तीन शर्तें रखी थी.


Create Account



Log In Your Account