नीतीश ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश चुनाव में जीत के लिए फोन कर मोदी और शाह को दी बधाई

रिपोर्ट: साभार

पटना : गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर बधाई दी. इसके पहले उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को बधाई.  गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमाचल भी हार गयी.’’ 

 

मालूम हो कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी परिणाम आने की पूर्व संध्या पर उन्होंने गैर एनडीए दलों द्वारा ईवीएम को लेकर उठाये जा रहे सवालों को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘‘हार के डर से चुनाव में ईवीएम की आलोचना जो कर लें लेकिन ईवीएम के प्रयोग से चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हुआ है. अब मतदान के अधिकार से कोई किसी को वंचित नहीं कर सकता है.’’


Create Account



Log In Your Account