गलत साबित हुई लालू की भविष्यवाणी, गुजरात चुनाव को लेकर किये थे बड़े-बड़े दावे, पढ़ें

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गुजरात चुनाव की भविष्यवाणी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही थीं. लालू ने कई बयान दिये थे और कहा था कि इस बार भाजपा की हार हो रही है. इसी महीने 14 दिसंबर को लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जहां-जहां भारी तादाद में लोग वोटिंग कर रहे हैं, वहां भाजपा की हार हो रही है. लालू ने यह भी कहा था कि चुनाव आयोग को पीएम नरेंद्र मोदी को नोटिस भेजना चाहिए. टीवी चैनल के खिलाफ क्यों कार्रवाई की जा रही है. 

उन्होंने कहा था कि आज मतदान हो रहा है और आज भी प्रधानमंत्री मोदी भाषण कर रहे हैं. लालू ने भगवान कृष्ण की नगरी का उदाहरण देते हुए पत्रकारों से कहा था कि मैंने भविष्यवाणी कर दी है. भाजपा की हार निश्चित है, मैंने पहले ही केंद्र सरकार के साढ़े तीन साल शासन में रहने की भविष्यवाणी की थी, जो गुजरात चुनाव में पूरी तरह सही साबित होने जा रही है. उन्होंने कहा था कि द्वारिकाधीश की नगरी यानी गुजरात में बहुत जल्द ही जीत हार का फैसला हो जायेगा. लालू यादव इससे पूर्व भी गुजरात चुनाव के बारे में टिप्पणी कर चुके हैं.

लालू ने सोशल मीडिया पर गुजरात चुनाव को लेकर कई बार टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि गुजरात के भाइयों बहनों से अपील है कि इस आदमी का बोझ उतारिये अपने सिर से. लालू ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था, लेकिन चुनाव परिणाम बिल्कुल उलटा रहा है.

Lalu Prasad Yadav✔@laluprasadrjd

गुजरात के भाइयों बहनों से अपील है इस आदमी का बोझ उतारिए अपने सिर से।

9:28 PM - Nov 23, 2017

  •  

लालू ने 27 नवंबर को किये गये अपने ट्वीट में कहा था कि सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है. किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया. बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है.

 

Lalu Prasad Yadav✔@laluprasadrjd

सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है। किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया। बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है।

3:38 PM - Nov 27, 2017

  •  

गुजरात चुनाव को लेकर लालू वहां प्रचार करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन लालू की सुरक्षा में कटौती होने के बाद लालू ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा था कि PM मोदी नहीं चाहते हैं कि हम कहीं आये और जाये, मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है. लालू ने कहा था कि रेल मंत्री रहते गुजरात गया था तब मोदी सीएम थे. उस वक्त भी इन्होंने मेरी गाड़ी पर पथराव करवाया था. मेरे गुजरात चुनाव में जाने के नाम से ही सुरक्षा काट दिया।लालू से काहे इतना डरते हो?

Lalu Prasad Yadav✔@laluprasadrjd

PM मोदी नहीं चाहते हैं कि हम कहीं आए और जाए, मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है।रेल मंत्री रहते गुजरात गया था तब मोदी सीएम थे। उस वक़्त भी इन्होंने मेरी गाड़ी पर पथराव करवाया था।मेरे गुजरात चुनाव में जाने के नाम से ही सुरक्षा काट दिया।लालू से काहे इतना डरते हो?

3:46 PM - Nov 27, 2017

  •  

अपने 6 दिसंबर के ट्वीट में लालू ने कहा था कि बिहार चुनाव में ई लोग गाय और पाकिस्तान को खोज कर लाये थे और अब गुजरात में आठ से नौ सौ साल पहले गड़े मुर्दों को. मतलब हालात वहीं हैं और हाल भी वहीं होने वाला है.

Lalu Prasad Yadav✔@laluprasadrjd

बिहार चुनाव में ई लोग गाय और पाकिस्तान को खोज कर लाए थे और अब गुजरात में 800-900 साल पहले गढ़े मुर्दों को।मतलब हालात वही है और हाल भी वही होने वाला है।

6:40 PM - Dec 6, 2017



  • दिसंबर 7 को लालू ने मोदी के भाषणों पर तंज कसते हुए कहा कि इस देश में राजनीतिक मर्यादा, भाषा और व्याकरण को सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति ने तार-तार एवं तहस-नहस किया है.

Lalu Prasad Yadav✔@laluprasadrjd

इस देश में राजनीतिक मर्यादा, भाषा और व्याकरण को सिर्फ़ और सिर्फ़ एक व्यक्ति ने तार-तार एवं तहस-नहस किया है।

6:23 PM - Dec 7, 2017


  • आठ दिसंबर को अपने ट्वीट में लालू ने गुजरात के लोगों से अपील किया कि गुजरात वालों याद रखना कमल का फूल पूरे 5 साल अप्रैल फूल बनाता है. गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है. सतर्क रहो, सावधान रहो, ख़ुश रहो.

Lalu Prasad Yadav✔@laluprasadrjd

गुजरात वालों याद रखना, “कमल का फूल पूरे 5 साल अप्रैल फूल बनाता है”। गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है। सतर्क रहो, सावधान रहो, ख़ुश रहो।

2:25 PM - Dec 8, 2017

  •  

लालू ने उसके अगले दिन नौ दिसंबर को ट्वीट कर कहा कि गुजरात मॉडल पर बात करने में किसका नाना याद आ रहा है? करों ना गुजरात के विकास मॉडल पर बात? किसने रोका है?

Lalu Prasad Yadav✔@laluprasadrjd

गुजरात मॉडल पर बात करने में किसका नाना याद आ रहा है? करों ना गुजरात के विकास मॉडल पर बात? किसने रोका है??

10:28 AM - Dec 10, 2017

  •  

लालू ने मोदी के चुनाव प्रचार के लिए सी प्लेन पर चढ़ने को लेकर कहा था कि भैयों-बनों, 22 साल के कुशासन बाद भी रोजगार-नौकरी भूलों! अब विदेशी सी-प्लेन और पायलट का सर्कस देखों, वोट दो.

Lalu Prasad Yadav✔@laluprasadrjd

भैयों-बनों, 22 साल के कुशासन बाद भी रोज़गार-नौकरी भूलों! अब विदेशी सी-प्लेन और पायलट का सर्कस देखों, वोट दो।

7:19 PM - Dec 12, 2017

उधर,    

गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और अमित शाह की खुले दिल से तारीफ की है. इन दोनों ही राज्यों मेें भाजपा को बढ़त मिलने के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके अथक प्रयासों, ईमानदारी, ऊर्जा और उनके जादू के लिए बधाई, जो अभी भी बरकरार है. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हमारी व्यापक जीत के लिए महान रणनीतिकार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अरुण जेटली को बधाई. जय भाजपा.

Shatrughan Sinha@ShatruganSinha

Congratulations to the hon'ble PM @narendramodi for his untiring efforts, sincerity, energy...and his magic, which remains intact. Congrats also to the great strategist National BJP President @AmitShah & to @arunjaitley for our comprehensive victory in HP & Gujarat. Jai BJP!

12:54 PM - Dec 18, 2017


  • इसके बाद एक और ट्वीट में भाजपा सांसद ने लिखा है, उभरते युवा ब्रिगेट जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर को भी हिमाचल में जबरदस्त सफलता के लिए बधाई. ईमानदारी से आशा और इच्छा है कि भाजपा उचित स्थान पा सके ताकि हिमाचल प्रदेश के शानदार भविष्य का नेतृत्व किया जा सके.

 

Shatrughan Sinha@ShatruganSinha

Congratulations also to our emerging young brigade @JPNadda@ianuragthakur for the brilliant success in HP. Sincerely hope & wish that they get the proper placing so as to lead HP to a glorious future...

12:57 PM - Dec 18, 2017

  •  


अपने एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रदर्शन ने एग्जिट पोल के सभी उम्मीदों को पार किया और कई बाधाओं के बावजूद उन्होंने कांग्रेस को जबरदस्त परिणाम दिये. साथ ही उन्होंने लोकतंत्र के बने रहने की भी बात की.

Shatrughan Sinha@ShatruganSinha

In true National spirit & sportsman spirit, we must also congratulate the INC & its young & new President Rahul Gandhi @OfficeOfRG whose performance surpassed all exit poll expectations & who have given zabardast results despite odds & inspite of handicaps..Long live democracy!

1:02 PM - Dec 18, 2017

  •  


शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अंतिम ट्वीट में उन्होंने लिखा है, अंत में चुनाव में मजबूती से उभरने और सराहनीय प्रदर्शन के लिए हार्दिक पटेल, जिग्नेश पटेल और अल्पेश ठाकोर जैसे लोकप्रिय, युवा और आश्चर्यजनक नेताओं को  ईमानदारी से बधाई.

Shatrughan Sinha@ShatruganSinha

And finally, sincere congratulations are due to the new generation of popular, young, wonder leaders like Hardik Patel, Jignesh Patel & Alpesh Thakore for rising strongly & giving commendable performances. 
Jai Gujarat - Vijay Gujarat, Jai Himachal - Vijay Himachal! 
Jai Hind!

1:08 PM - Dec 18, 2017

  • शत्रुघ्न सिन्हा

 
बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जीत का परचम लहरा दिया है. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा के इन ट्वीट्स के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. मालूम हो कि इससे पहले कई बार शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा नेतृत्व व कार्यशैली पर सवाल उठा चुके थे. गुजरात चुनाव के दौरान भी शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा पर खुलकर वार किया था. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके पीएम पर कई सवाल उठाये थे. उस समय भी लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.


Create Account



Log In Your Account