जनता को राबड़ी देवी का संदेश सुना रहे थे तेज प्रताप तभी टूटा मंच

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

बाढ़. पटना जिला के बाढ़ के अथमलगोला में सोमवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का मंच उस वक्त टूट गया जब वे जनता को राबड़ी देवी का संदेश सुना रहे थे|  तेज प्रताप यहां सरस्वती पूजा में सम्मिलित होने आए थे। इस मौके पर तेज प्रताप सभा को संबोधित कर रहे थे। भाषण के दौरान तेज प्रताप जनता को मां राबड़ी देवी का मैसेज सुनाने लगे।

तेज प्रताप माइक को मोबाइल से लगाकर राबड़ी का ऑडियो मैसेज लोगों को सुना रहे थे। मंच पर नेताओं की भीड़ जुट गई थी। राबड़ी का मैसेज सुन नेता व कार्यकर्ता ताली बजा रहे थे तभी मंच डगमगाने लगा और नीचे धंस गया। सभा के दौरान मंच टूटने से अफरातफरी मच गई। मंच पर पंडाल और बांसबल्ली भी गिर गए। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।


Create Account



Log In Your Account