महागठबंधन में दूसरे चरण की सीटों का हुआ ऐलान: कांग्रेस की झोली में किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना: महागठबंधन में दूसरे चरण की सीटों का ऐलान होने के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बांका और भागलपुर में राजद अपना उम्मीदवार उतारेगा। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों में से 20 सीटों पर राजद, 9 पर कांग्रेस, 5 पर रालोसपा, 3 पर वीआईपी और 3 पर हम अपना उम्मीदवार उतारेगा| गौरतलब है कि लोकसभा के इस चुनावी अखाड़े में 20 सीटों पर प्रत्याशी उतार्नेवाली राजद के कोटे से 1 सीट सीपीआई-माले को मिली है|

दरअसल किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सीट कांग्रेस को दी गई है। बांका से वर्तमान सांसद जय प्रकाश नारायण यादव को टिकट मिला है। वहीं भागलपुर से बुलो मंडल राजद प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस नेता हरखू झा ने कहा कि तीनों सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा। 18 अप्रैल को इन 5 सीटों पर मतदान होना है। दो दिन पूर्व 22 मार्च को ही महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया था। 


Create Account



Log In Your Account