आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में सामान्य हुआ हालात, हटाई गई धारा 144

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने और इसे दो हिस्से में विभाजित कर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के सरकार के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं| जम्मू जिले के डेप्युटी मैजिस्ट्रेट सुषमा चौहान ने जानकारी दी है कि जम्मू नगरपालिका क्षेत्र से धारा-144 हटाई जा रही है और कल से जिले के स्कूल कॉलेज खुलेंगे| शुक्रवार को घाटी के स्थानीय मस्जिदों में जुम्मे की नमाज के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। हालांकि, श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया।

जम्मू जिले की डेप्युटी मैजिस्ट्रेट सुषमा चौहान ने जम्मू निकाय की सीमा से धारा 144 को हटा लिया है, जिसमें किसी भी जगह पर 4 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगती है। प्रशासनिक आदेश के अनुसार शनिवार 10 अगस्त की तारीख से सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इससे पहले प्रशासन ने लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए थोड़ी ढील दी थी।

वहीं NSA अजीत डोभाल ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा की. उन्होंने पूरी स्थिति के बारे में संतोष व्यक्त किया. राज्यपाल ने ईद-उल-अजहा के लिए लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में भी चर्चा की.

ऑफिस ऑफ डिप्टी कमिश्नर ऑफ जम्मू की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जम्मू जिले के नगरपालिक क्षेत्रों से धारा 144 हटाई जा रही है. स्कूल, कॉलेज, एकेडमिक संस्थान 10 से अगस्ते खोले जा सकते हैं| जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी लॉ ऐंड ऑर्डर मुनीर खान ने बताया, 'जम्मू में स्थिति सामान्य है. कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.'

वहीं कथुआ में गुरुवार को स्कूल खुले. सड़कों पर स्कूल जाते स्टूडेंट नजर आए. उधमपुर में भी शुक्रवार को स्कूल खुले. उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर पीयूष सिंगला ने कहा कि धारा 144 अभी भी लागू है लेकिन कुछ जगहों पर छूट दी गई है. हम हर इलाके पर नज़र बनाए हुए हैं, बाजारों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए खुला रखा गया है.

 

 


Create Account



Log In Your Account