गृह मंत्रालय ने की सिफारिश : कश्मीर में अफवाह एवं भ्रम फैलाने वाले बंद होंगे ट्विटर अकाउंट

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के बाद जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए गृह मंत्रालय ने कुल आठ लोगों के ट्विटर एकाउंट्स बंद करने की सिफारिश की है| बंद किये जानेवाले 8 ट्विटर एकाउंट्स में @kashmir787-.Voice of Kashmir, @Red4Kashmir-MadihaShakil Khan, @arsched-Arshad Sharif, @mscully94-Mary Scully, @sageelaniii-Syed Ali Geelani, @sadaf2k19, @RiazKha61370907 और RiazKha723 शामिल है| आरोप है कि इन ट्विटर एकाउंट्स के माध्यम से जम्मू कश्मीर में भ्रामक जानकारी और अफवाह फैलाकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश लगातार हो रही है| गृह मंत्रालय ने इससे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है|

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पनपे हालात को ध्याम में रखते हुए खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है कि कुछ आतंकी गुट जम्मू कश्मीर में किसी बड़े हमले की तैयारी में हैं. ऐसी सूरत में कोई भी अफवाह शांति भंग कर सकती है| हर सूरतेहाल में घाटी में अमन-चैन कायम रहे इसके लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है|

खुफिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस्लामिक स्टेट और आईएसआई समर्थित आतंकवादी सोमवार को भारत में बकर-ईद के मौके पर हमले की साजिश रच रहे हैं. राज्य पुलिस इकाई और पुलिस मुख्यालयों में एक गोपनीय रिपोर्ट में शुक्रवार को खुफिया विभाग ने कहा कि आईएसआई समर्थित जिहादी समूह के आतंकवादी जम्मू  कश्मीर और देश के दूसरे इलाकों में ईद के मौके पर आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं. 

 


Create Account



Log In Your Account