दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंचे PM मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को भूटान पहुंचे जहाँ थिंपू के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने उनका अभिनंदन किया। एयरपोर्ट पर प्रधानमन्त्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमन्त्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह दूसरा भूटान दौरा है। इससे पहले वे 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले विदेशी दौरे पर भूटान गए थे। 

इस दो दिवसीय दौरे में भारत-भूटान के बीच 10 करार पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। दौरे से पहले प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा कि भूटान के नेतृत्व के साथ बातचीत सार्थक रहेगी और इससे दोनों देशों की मित्रता और मजबूत होगी| उन्होंने कहा कि मैं द्विपक्षीय संबंधों के तमाम पहलुओं पर भूटान नरेश, पूर्व नरेश और वहां के प्रधानमंत्री के साथ सार्थक बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। साथ ही भूटान के रॉयल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करने को लेकर भी उत्सुक हूं।

उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से हमारी भूटान के साथ वर्षों से जांची परखी मित्रता और मजबूत होगी तथा दोनों देशों के लोगों की समृद्धि तथा प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी।  भारत की ‘पड़ोसी पहले’ की नीति रही है। दौरे के दौरान प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी भारतीय रूपे कार्ड, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक ग्राउंड स्टेशन, मेंगदेछू पनबिजली परियोजना सहित 5 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे|  मोदी भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, पूर्व नरेश जिग्मे सिग्मे वांगचुक और प्रधानमंत्री लोते शेरिंग के साथ मुलाकात करेंगे। वे भूटान के राष्ट्रीय स्मारक पर भी जाएंगे।


Create Account



Log In Your Account