सुरेश रैना के बस की बात नह‌ीं हैं टेस्ट क्रिकेट

रिपोर्ट: साभारः

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग 10 साल पुराना है। उन्होंने 30 जुलाई, 2005 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। तब से लेकर वह 203 और 44 ट्वंटी-20 मैच भी खेल चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले हर क्रिकेटर की ख्वाहिश होती है कि उसे टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिले और सफलता हासिल करे। भले ही यह 5 दिन चलने वाला यह प्रारूप वनडे और टी-20 की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय न हो लेकिन समीक्षक टेस्ट को ही असली क्रिकेट मानते हैं। यही कारण है कि रैना भी अन्य क्रिकेटरों की तरह टेस्ट में भी कामयाबी का स्वाद चखना चाहते हैं। रैना को 5 साल बाद 2005 में जब टेस्ट क्रिकेट में उतरने का मौका मिला तो उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक ठोंक दिया और यह मैच विदेशी धरती पर खेला गया था। हालांकि यही शतक उनका अब तक‌ का एकमात्र शतक होकर रह गया है। वनडे और टी-20 क्रिकेट में तो वह खासे सफल हैं लेकिन टेस्ट उनके बस की बात नहीं लगती है। कम से कम सिडनी टेस्‍ट के बाद तो यह तय हो ही गया। मध्य क्रम में बल्‍लेबाजी करने आए रैना दोनों ही मौकों पर शून्य पर आउट होकर टीम को मंझधार में छोड़ गए।


Create Account



Log In Your Account