गेल का तूफान, जड़ा दूसरा सबसे तेज टी20 अर्धशतक

रिपोर्ट: साभारः

केपटाउन। विश्व कप 2015 से पहले वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर पुराने अंदाज में लौट आए हैं। गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 33 गेंदों पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिस दौरान उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज व वेस्टइंडीज टी20 इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा। विश्व कप बेशक वनडे फॉर्मेट का है लेकिन गेल के बल्ले की गरज विरोधी टीमों को आगाह करने के लिए काफी है। उनकी इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने ये टी20 मैच 4 विकेट से जीता। क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के दौरान महज 17 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए। उसके बाद भी उनका बल्ला थमा नहीं और उन्होंने आउट होने से पहले 248.38 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों में 77 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिली रूसो की नाबाद 51 रनों की पारी के बदौलत 165 रन बनाए थे। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को महज 19.2 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। गेल के अलावा मार्लन सैमुअल्स ने भी 41 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट इमरान ताहिर ने लिए, जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।


Create Account



Log In Your Account