इंग्लैंड के खिलाफ मैच में करेंगे भारत का समर्थनः संधू

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई टैक्सी ड्राइवर के बेटे गुरिंदर संधू को आगामी त्रिकोणीय सीरीज में शुरुआती दो मैचों के लिए तेज गेंदबाज केन रिच‌र्ड्सन के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है। गुरिंदर कहते हैं कि वो अपने बेटे की टीम यानी ऑस्ट्रेलिया का ही समर्थन करेंगे लेकिन जब भारत और इंग्लैंड का मैच होगा तो उनका समर्थन भारत के साथ होगा। बेटे की उपलब्धि पर पिता इकबाल संधू ने सिडनी से फोन पर हुई बातचीत के दौरान खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'हम बहुत खुश हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले कुछेक भारतीयों में शामिल होने वाला है और हम उस वक्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम त्रिकोणीय सीरीज के सभी मैच देखेंगे और ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करेंगे चाहे उसका मैच इंग्लैंड से हो या फिर भारत से। हम चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज जीते। लेकिन भारत का मैच जब इंग्लैंड से होगा तो हम भारतीय टीम का पूरजोर समर्थन करेंगे।' गुरिंदर और रिच‌र्ड्सन को हालांकि ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है। 22 वर्षीय दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज का जन्म ऑस्ट्रेलिया में एक पंजाबी परिवार में हुआ, जो 1980 में भारत से ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गया था। संधू के पिता पंजाब के फरीदकोट जिले के रहने वाले थे। इकबाल ने कहा, 'हम हर तीन साल में एक बार भारत जाते हैं। हालांकि आजकल गुरिंदर के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम की वजह से हमारा भारत जाना नहीं हो पा रहा है। गुरिंदर भी कभी कभार लीग मैच खेलने के लिए भारत जाता रहता है।'


Create Account



Log In Your Account