मेलबर्न में कोहली संग आए धोनी, पर बनाए रखी चुप्पी

रिपोर्ट: साभारः

महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल के अंतिम दिन से एक दिन पहले क्रिकेट जगत को यह कहकर चौंका दिया था कि वह तुरंत प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने उस समय टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान किया जब टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर एक और टेस्ट सीरीज में गंवा दिया था। सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने मेलबर्न टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान संन्यास लेने के बारे में कुछ भी जिक्र नहीं किया था, लेकिन मैच के बाद अचानक उन्होंने संन्यास लेने का फैसला करते हुए बीसीसीआई को मेल भेजा और वहां से दुनिया को पता चला कि धोनी ने टेस्ट को अलविदा कह दिया है। धोनी ने आखिर अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला क्यों कर लिया, हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में कयास लगाए जरूर लेकिन आसानी से किसी को यह बात हजम नहीं हो रही। उनकी जगह टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली को सौंप भी दी गई। लेकिन धोनी ने तब भी कुछ नहीं कहा और आज सुबह मेलबर्न में जब टीम इंडिया की वर्ल्ड कप के लिए लाँच हुई नई जर्सी के दौरान इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा।


Create Account



Log In Your Account