वर्ल्ड कप में नए रंग में दिखेगी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया

रिपोर्ट: साभारः

वर्ल्ड कप 2015 में अब गिनती के दिन रह गए हैं। सभी टीमें अपनी तरफ से तैयारियां करने में जुटी है।अन्य टीमों की तरह टीम इंडिया की तैयारियां भी पूरे रंग में है। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसलाफजाई के लिए भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों को तोहफे के रुप में एक रंग की जर्सी दी है। जी हां पिछले वर्ल्ड कप की तरह टीम इंडिया इस वर्ल्ड में भी नए रंग में नजर आएगी। वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में टीम इंडिया नई जर्सी में खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट में टीम इंडिया की नई जर्सी पोस्ट की है। आइए जानते हैं क्या खास है नई जर्सी में..... वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया की जर्सी वातानुकूलित बनाई गई थी। जो वैट आने के बाद भी शरीर पर नहीं चिपकती थी। इससे खिला‌ड़ी को खेलने में ज्यादा आसानी हुई। इस बार भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के शेरों के लिए ऐसी ही जर्सी बनाई है। यह खास जर्सी 100 प्रतिशत पॉलीएस्टर से बनी है। बीसीसीआई की ओर से ट्विटर पर डाली गई इस न्यू जर्सी की फोटो पर पहला कमेंट क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए नई जर्सी पर टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है। टीम इंडिया के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों के ‌लिए नई जर्सी निकाली है। गुरुवार को पाकिस्तान बोर्ड ने खिलाड़ियों के साथ इस नई जर्सी का उद्घाटन किया। इस न्यू जर्सी में पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद आफरीदी साथी खिलाड़ियों के साथ्‍ा अपनी सेल्फी में नजर आ रहे हैं।


Create Account



Log In Your Account