विवेक ओबेरॉय निभाएंगे नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में लीड रोल, टाइटल होगा पीएम नरेन्द्र मोदी

रिपोर्ट: सभार

2019 में बायोपिक्स भरमार रहने वाली है। शुरुआत हो रही है एनटीआर की बायोपिक कथानायकुडू से, इसके बाद डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और फिर आएगी झांसी की रानी की कहानी मणिकर्णिका। इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है नरेन्द्र मोदी की बायोपिक का। जिसमें विवेक ओबेरॉय नरेन्द्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे। 

7 जनवरी को रिवील होगा पोस्टर

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की है। तरण ने लिखा - विवेकानंद ओबेरॉय फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी में मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 7 जनवरी को सामने आएगा। जबकि इसकी शूटिंग जनवरी से ही शुरू होने वाली है।

डायरेक्शन ओमंग कुमार करेंगे। वहीं फिल्म का प्रोडक्शन संदीप एस सिंह करने जा रहे हैं। ओमंग इससे पहले 6 बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन रह चुकीं एमसी मैरीकॉम पर प्रियंका चोपड़ा के साथ बायोपिक मैरीकॉम और रणदीप हुड्‌डा-ऐश्वर्या राय के साथ बायाेपिक सरबजीत भी बना चुके हैं। 

हालांकि पहले परेश रावल पीएम नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभाने पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन अज्ञात कारणों के चलते परेश ने फिल्म छोड़ दी। फिल्म की तैयारियां दो महीने पहले ही शुरू हो चुकी हैं। लोकसभा चुनाव के पहले तक शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।

फिल्म में चाय की दुकान चलाने, गुजरात के रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की कैंटीन में स्टाफ के तौर पर काम करने, राजनीति में आने, गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात में ही की जाएगी। 


Create Account



Log In Your Account