पंजाब नेशनल बैंक में 1.8 अरब डॉलर का फ्रॉड, बैंक ने दस कर्मियों को किया निलंबित, चुनिंदा ग्राहकों को फायदा पहुंचाने का आरोप

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

मुंबई: -   पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी एक शाखा में 11,330 करोड़ रुपए का फ्रॉड पकड़ा है। इस मामले में बैंक ने 10 कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनपर आरोप है कि ये लोग कुछ चुनिंदा ग्राहकों को फायदा पहुंचा रहे थे। इस खबर के सामने आने के बाद बीएसई पर PNB के स्‍टॉक्‍स में 10% तक की गिरावट दर्ज की गई। उधर, बैंकिंग सेक्रेटरी राजीव कुमार का कहना है कि सरकार इस मामले पर नजर बनाए हुए है। जरूरत पड़ने पर फॉरेंसिक ऑडिट के आदेश दिए जा सकते हैं। ये अकाउंट्स कितने थे, कितने लोगों को फायदा हुआ और इस फ्रॉड की मोडस ऑपरेंडी (अपराध करने का तरीका) क्या थी? इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। यह मामला 2011 से जुड़ा है। 

न्यूज एजेंसी के अनुसार,  बैंक ने इस मामले से जुड़े 10 इम्प्लॉईज को सस्पेंड कर दिया है। उधर, बैंकिंग सेक्रेटरी राजीव कुमार ने कहा कि सरकार इस मामले पर नजर रखे हुए है। यदि जरूरत पड़ी तो फॉरेंसिक ऑडिट के आदेश दिए जा सकते हैं। 

 PNB में 11,330 करोड़ रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आने के बाद फाइनेंस मिनिस्‍ट्री ने सभी बैंकों से इस मामले से जुड़े या हाल में हुए इस तरह के दूसरे मामलों पर रिपोर्ट मांगी है। मिनिस्‍ट्री ने इस हफ्ते के आखिर तक यह स्‍टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। 
सूत्रों के अनुसार, फाइनेंस मिनिस्‍ट्री ने कहा है कि संदिग्‍ध अकाउंट की स्‍क्रूटनी हो और जीरो टॉलरेंस के साथ धोखाधड़ी के मामलों में उचित कार्रवाई होनी चाहिए। न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी कि सीबीआई को पीएनबी की तरफ से हीरा कारोबारी नीरव मोदी और एक ज्‍वैलरी कंपनी के खिलाफ दो शिकायतें मिली हैं। ये शिकायत 10 हजार करोड़ रुपए के 'शैडो ट्रांजैक्‍शन' को लेकर थींं। हालांकि, पीएनबी ने बीएसई को फाइलिंग में नीरव मोदी के नाम का जिक्र नहीं किया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सीबीआई ने पीएनबी की ओर से नीरव मोदी, उनकी पत्‍नी और एक बिजनेस के खिलाफ 280 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की धोखाधड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। धोखाधड़ी का यह मामला 2017 का है। दरअसल, पीएनबी ने जूलर और कुछ अन्य पर 4.4 करोड़ डॉलर के फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

 

 


Create Account



Log In Your Account