वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से सोना-चांदी का भाव गिरा

रिपोर्ट: शंखनाद डेस्क

नयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में  सोना 220 रुपये टूटकर 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया| वही औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 400 रुपये के नुकसान से 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी| आभूषण कारोबारियों की माने तो वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के अलावा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से सोने में गिरावट आयी है|

देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 220-220 रुपये टूटकर क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि कल के कारोबार में सोना 220 रुपये चढ़ा था| आठ ग्राम की गिन्नी का भाव हालांकि सीमित सौदों में 24,800 रुपये पर कायम रहा| चांदी  400 रुपये टूटकर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी| साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 470 रुपये के नुकसान से 38,770 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये| चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा|


Create Account



Log In Your Account