मुंगेर में 9 साल की नाबालिक से गैंगरेप, रेलवे ट्रैक पर अधमरा कर फेका

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

बिहार के मुंगेर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां बरियारपुर थाना क्षेत्र की एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बच्ची और परिजनों के बयान पर पुलिस ने इस मामले में बरियापुर स्थित पड़िया के सरपंच समेत चार लोगों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

बच्ची के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम बच्ची अपने पिता की दुकान से घर लौट रही थी। इस बीच रास्ते में चार लोगों ने उसे उठा लिया। एकांत में जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। रेप के बाद अधमराकर वे उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक गए। सुबह बेहोशी की अवस्था में एक महिला ने उसे देखा तो बच्ची के परिजनों को इसकी सूचना दी।

परिजनों ने बताया कि बरियापुर थाने में पड़िया गांव के सरपंच के विरुद्ध शिकायत करने पर मामला दर्ज नहीं किया गया। वरीय पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद शनिवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सरपंच अवधेश कुमार गुप्ता, संदीप कुमार साहू, प्रदीप साहू के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। 

 


Create Account



Log In Your Account