राजेंद्रनगर स्टेशन पर दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा, बेल्ट देखा तो हुए हैरान

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

तस्कर अब सोने की तस्करी करने का नया-नया तरीका अपना रहे हैं जिसे सुनकर आप भी पुलिस की तरह हैरान रह जाएंगे। पटना के राजेंद्रनगर स्टेशन पर दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। जब उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस को मायूसी हाथ लगी, क्योंकि उनके पास से कुछ नहीं मिला। लेकिन, जैसे ही पुलिस ने उनके पैन्ट में लगा बेल्ट देखा तो  देखकर हैरान रह गई।

दोनों युवकों के पैन्ट में लगे बेल्ट से दो किलो सोना बरामद किया गया। दोनों ने अपने-अपने बेल्ट में एक-एक किलो सोने के बिस्कुट चिपकाकर रखा था। 

पटना पुलिस को सूचना मिली कि बांग्लादेश से सोना लाकर पटना में खपाया जा रहा है और अभी राजेंद्रनगर स्टेशन से कुछ लोग सोना लेकर उतरे हैं। ये लोग सोना पटना में खपाने वाले हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम स्टेशन पहुंची तो वहां पर प्लेटफार्म नंबर 4 पर ओवरब्रिज के पास दो संदिग्ध लोग खड़े थे।

पुलिस की टीम ने उन दोनों को हिरासत में ले लिया तो पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पटना निवासी राकेश कुमार और मनोज गुप्ता बताया। जब इनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कुछ भी नहीं मिला।

डीरआई विभाग को विश्वसनीय मुखबिर ने इसकी सूचना दी थी। इस कारण पुलिस को ये हजम नहीं हो रहा था कि इनके पास कुछ भी नहीं होगा। जब टीम ने उनके कपड़े हटाकर देखा तो वो लोग दंग रह गए। बेल्ट में सोने के बिस्कुट फंसा रखे थे। दोनों आरोपियों ने अपने पास एक-एक किलो सोना छिपा रखा था, जो टीम ने बरामद कर लिया।


Create Account



Log In Your Account