सांसद पप्‍पू यादव के 51वें जन्‍मदिन पर काटा गया 51 पाउंड का केक

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव का 51वां जन्‍मदिन आज मंदिरी स्थित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। यहां पार्टी की ओर से 51 पाउंड का केक काटा गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह व राघवेंद्र कुशवाहा, राजेश रंजन पप्‍पू, आजाद चांद रेणु जायसवाल और प्रिया राज समेत बड़ी संख्‍या में जन अधिकार पार्टी (लो) के नेता, कार्यकर्ता और सांसद पप्‍पू यादव के समर्थक मौजूद रहे। सबों ने अपने नेता को जन्‍मदिन की बधाई दी और उनके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और लंबी आयु के लिए ईश्‍वर से कामना की।

वहीं, राष्‍ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह और राजेश रंजन के नेतृत्‍व में  गरीब व जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का भी  वितरण किया गया। इसके बाद नेताओं ने कहा कि सांसद पप्‍पू यादव जनप्रिय नेता और बिहार की करोड़ों जनता की उम्‍मीद हैं। वे भारतीय राजनीति के एक मात्र ऐसे नेता हैं, जिनकी राजनीति कुर्सी के लिए नहीं बल्कि लोगों के हक – हुकूक और उनकी मुस्‍कान को बरकरार रखने के लिए दूषित सिस्‍टम के खिलाफ है। पप्‍पू यादव देश के ऐसे सांसद हैं, जिनका ज्‍यादा समय जनता के बीच ही बीतता है। उनके पास से कोई खाली हाथ नहीं जाता है। उनकी कोशिश हमेशा होती है कि सच की जीत हो और लोगों के साथ न्‍याय हो। यही वजह है कि कई बार उन्‍हें बेस्‍ट सांसद का भी अवार्ड मिल चुका है। ये जन अधिकार पार्टी (लो) के नेताओं का सौभाग्‍य है कि उन्‍हें पप्‍पू यादव जैसे नेतृत्‍वकर्ता मिले हैं।

  

इससे पहले सांसद श्री यादव के जन्‍मदिन का सेलिब्रेशन दिल्‍ली में भी हुआ, जहां खुद पप्‍पू यादव ने अपनी पत्‍नी रंजीत रंजन के साथ मिलकर अपने 51वें जन्‍मदिन का केक काटा और मिठाईयां बांटी। वहीं, प्रदेश भर में जाप कार्यकर्ताओं के बीच सांसद पप्‍पू यादव के जन्‍मदिन का उत्‍साह देखा गया। सबों ने अपने नेता की लंबी आयु की कामना की।     


Create Account



Log In Your Account