बच्ची के दिल में सुराख, पैसे की तंगी से परेशान मां-बाप ने इलाज के लिए PM से मांगी मदद

रिपोर्ट: ramesh pandey

पुणे (महाराष्ट्र). चार साल की बच्ची आराध्या के मां-बाप पैसे की तंगी की वजह से उसके इलाज को लेकर परेशान हैं। बच्ची को दिल की बीमारी है। हर तरफ से निराश होकर मां-बाप ने अब नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है। उन्होंने मोदी को लेटर लिखकर आराध्या की सर्जरी के लिए फाइनेंशियल हेल्प मांगी है। आराध्या को जल्द हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाना है... - न्यूज एजेंसी के मुताबिक जन्म से ही आराध्या के दिल में सुराख है और इसका इलाज काफी महंगा है। - मां-बाप ने पीएम मोदी को गुरुवार को लेटर लिखा। जिसमें उन्होंने पीएम को अपनी बेटी की सेहत का हाल बताया है और फाइनेंशियल हेल्फ की रिक्वेस्ट की है। - आराध्या अभी अपने घर पर है, हालांकि उसे जल्द ही 3 दिनों के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाना है। वैशाली की मदद की थी PM ने, हमारी बेटी की भी करें - आराध्या के मां-बाप ने अपील की है कि जिस तरह पीएम मोदी ने पिछले साल ऐसी ही बीमारी से पीड़ित 6 साल की बच्ची वैशाली की मदद की थी, वैसे ही इस बार हमारी भी बेटी की मदद करें। - बता दें कि जून 2016 में मोदी की पहल पर पीएमओ ने वैशाली के परिवार की फाइनेंशियल हेल्फ की थी। जिसके बाद उसका सफल इलाज पुणे के एक हॉस्पिटल में हुआ था। मोदी बाद में वैशाली से मिले भी थे और ट्विटर पर इसकी फोटो भी पोस्ट की थी। सपोर्ट हासिल करने 19 मार्च को निकालेंगे रैली - आराध्या के एक रिश्तेदार ने इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए ऑर्गन डोनेशन के अवेयरनेस को लेकर देश में एक कैम्पेन चलाने पर भी जोर दिया है। - आराध्या के चाचा ने कहा, "हम उसके इलाज में पीएम का सपोर्ट हासिल करने के लिए एक अवेयरनेस कैम्पेन ऑर्गनाइज कर रहे हैं। इसके लिए हम 19 मार्च को एक रैली निकालेंगे। हमें उम्मीद है कि आराध्या के सपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे।" - वैशाली का परिवार भी आराध्या के सपोर्ट में आगे आया है।


Create Account



Log In Your Account